Faridabad News, 04 Feb 2019 : फरीदाबाद को पूर्व सरकारों ने फकीराबाद बना दिया लेकिन बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद के सभी सेक्टरों, गांव और कॉलोनियों में विकास की जो गंगा बहाई है उसके बाद फरीदाबाद फिर से अपना पुराना मुकाम हासिल करने की तरफ अग्रसर है ।यह दावा युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा के अजरौदा गांव में किया जहां उन्होंने 1 करोड़ की लागत से पानी की लाइन के कार्य का शुभारंभ किया।
अमन गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में सेक्टरों गांव और कॉलोनियों सभी जगह पर एक समान विकास कार्य जारी है उन्होंने कहा की विकास की जो बुनियाद बीजेपी सरकार ने रखी है उस पर फरीदाबाद में विकास की बड़ी इमारत खड़ी करते हुए फरीदाबाद को इंडस्ट्रियल हब बनाने के साथ-साथ स्पोर्ट्स और एजुकेशन हब बनाने का विजन भी बीजेपी सरकार का है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चाहे विधानसभा चुनाव लोकसभा की साथ हों या बाद में,बीजेपी के सभी कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अमन गोयल ने कहा कि पिछले साढे 4 साल में बीजेपी सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल योजना के बाद ₹6000 पेंशन योजना लागू कर बीजेपी सरकार ने साबित किया है कि यह किसान और मजदूर की सरकार है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने फरीदाबाद को हाशिए पर धकेल दिया था लेकिन बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को फिर से पुराना मुकाम दिलाने के लिए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद विधानसभा के गांव में अब तक 500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य हो चुके हैं। इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष ललित सैनी खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, लक्ष्मण तंवर , जितेंद्र चौधरी, मुकेश ठाकुर, मनीष राघव, रेणु मलिक,तेज सिंह सैनी, रिकु सैनी, राजवीर, वीरेन्द्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।