घर-घर दस्तक देकर भाजपा सरकार की पोल खोलेंगे युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता : चुन्नू राजपूत

0
1227
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 31 Dec 2018 : बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत की अध्यक्षता मेें युवा कांग्रेसियों की मासिक बैठक सोमवार को मलेरना रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए संगठन को मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि 2019 चुनावी साल है और इसको लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह से जुट जाए। उन्होंने युवाओं से पार्टी संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को जागरुक करते हुए घर-घर दस्तक देकर भाजपा सरकार की पोल खोलने का काम करें। चुन्नू राजपूत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, भाजपा ने जनता से चुनावी एजेंडे में जो वायदे किए थे, उन वायदों को पूरा नहीं किया यही कारण है कि आज लोग भाजपा सरकार को मन ही मन में कोसने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पहली सरकार है, जिसमें न तो लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल रही है और न ही उनकी किसी समस्याओं का समाधान हो रहा है। बैठक में युवा कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ़ की कई कालोनियों में सर्दी के मौसम में पीने के पानी की गंभीर समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन कालोनियों में रहने वाले लोग पीने का पानी खरीदने को मजबूर हो रहे है और उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही, जिस पर युवा जिलाध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने कहा कि जल्द ही युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम के संयुक्त आयुक्त से मिलकर इस मांग को उठाएगा और जरुरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगा। इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, रणवीर चौहान, नवनीत तोमर, मोनू ठाकुर, ओमपाल भाटी, फजर खान, अंकित राजपूत, लोकेश चौहान, प्रदीप गुर्जर, आशीष सैनी, श्याम सिंह, गौरव शर्मा, नितिन तेवतिया, लोकेश चौधरी, अंकित सैनी, मुकेश सक्सेना, बीर राजपूत, मनीष कुमार सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here