Faridabad News, 05 Jan 2019 : राफेल डील में हुए घोटाले को लेकर अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव के निर्देश पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बल्लभगढ़ स्थित मलेरना रोड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर अपना रोष जाहिर किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत ने किया। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद’ ‘भाजपा पार्टी मुर्दाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध जताया। युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि राफेल घोटाला देश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो रहा है। देश के चौकीदार ने अपने कारोबारी मित्र अनिल अंबानी को इस डील के माध्यम से 30 हजार करोड़ का लाभ पहुंचाकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में देश की सुरक्षा के लिए 126 फाइटर प्लेन खरीदने का सौदा किया गया था और सौदे के तहत एक राफेल की कीमत 526 करोड़ तय हुई थी, जबकि इस सौदे को देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी ने निरस्त करते हुए नए सौदे के हिसाब से एक राफेल को 1600 करोड़ रुपए में खरीदना तय करते हुए मात्र 36 फाइटर प्लेनों की डील को मंजूरी दी। ऐसे में यह न केवल घोटाला हुआ बल्कि देश के सुरक्षा के साथ भी समझौता हुआ क्योंकि आज पाकिस्तान जैसे देश गिद्ध दृष्टि से भारत की ओर देख रहे है और उसे कमजोर व अपना शिकार बनाना चाहते है, ऐसे भाजपा सरकार को चाहिए था कि वह देश को मजबूत व शक्तिशाली बनाने के लिए अधिक से अधिक आधुनिक तकनीक से लैस करें और देश के लोगों की गाढ़ी खून पसीने कमाई का सही इस्तेमाल करें परंतु देश के चौकीदार ने नियमों को ताक पर रखकर अपने कारोबारी मित्र अनिल अंबानी के साथ फ्रांस जाकर सौदा किया और देश की सरकारी कंपनी हिन्दुस्थान एयर नोटल से कंट्रेक्ट छीनकर अपने कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया, जो हर देशवासी के साथ विश्वासघात है। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राफेल डील की जेपीएस जांच करवाने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा ने इस डील में कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो उन्हें जेपीसी की जांच करवाने में क्या आपत्ति है। इस जांच से देशवासियों के समक्ष दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा और अगर यह जांच नहीं हुई तो युवा कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, मुकेश सक्सेना, पंकज सिंह, मोनू ठाकुर, उम्मेद चौहान, दिनेश चौधरी, तोफिक खान, जोगेंद्र सिंह, अंकित राजपूत, गुलशन शर्मा, आशीष सैनी, दिनेश शर्मा, प्रवीन ठाकुर सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।