Faridabad News : अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद्र यादव के आह्वान पर भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस को आज युवा कांग्रेसियों ने पौधारोपण कर सद्भावना दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान आदर्श नगर में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने करीब 100 पौधे लगाएं और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने की शपथ भी ली। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि स्व. राजीव गांधी युग प्रवर्तक एवं स्वच्छ छवि के व्यक्ति थे, उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश के विकास में समर्पित कर दिया। देश में कंप्यूटर युग की शुरुआत राजीव गांधी की ही देन है, इसके अलावा पंचायती राज अधिनियम व युवाओं को वोट का अधिकार दिलवाने जैसे अनेकों कार्य है, जिसके लिए लोग उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदूषण का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है और इस प्रदूषण को पेड़-पौधे लगाकर ही शुद्ध रखा जा सकता है इसलिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आगामी दिनों में भी जगह-जगह पौधारोपण करके लोगों को इसके प्रति जागरुक करता रहेगा। चुन्नू राजपूत ने कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर हम सभी को उनके आदर्शाे को अपनाते हुए समाजहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, महासचिव ओमपाल ठाकुर, गुलशन शर्मा, रणवीर चौहान, मोनू ठाकुर, लोकेश भाटी, आकाश तोमर, अभिषेक कुमार, सद्दाम खान, पंकज सिंह, दीपक कुमार सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।