February 21, 2025

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेसियों ने वितरित की राशन किट्स

0
102
Spread the love

Faridabad News, 19 June 2020 :  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ़ की कई कालोनियों में लोगों को सूखा राशन की किट वितरित की गई। इस किट मेें आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, सेनेटाइजर, मास्क था। राशन बांटते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस मौके पर चुन्नू राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते हर वर्ग प्रभावित हो रहा है और ऐसे में आज राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेशाध्यक्ष के दिशा निर्देशानुसार वह गरीबों व जरूरतमंदों के लिए राशन वितरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन से लेकर अब तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर गरीब व जरूतमंदों को सूखा राशन व पका हुआ खाना पहुंचाने का काम किया है। श्री राजपूत ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए क्योंकि चीन की इस कायराना हरकत से पूरा देश आक्रोशित है और इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। चुन्नू राजपूत ने कहा कि राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में कांग्रेस मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभा रही है और लोगों की समस्याओं को सडक़ से लेकर प्रशासन तक उठाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह इस महामारी के दौर में अपना व अपने परिवार का बचाव करें और सभी सावधानियां अपनाए। इस अवसर पर रविन्द्र भड़ाना, रणवीर चौहान, वीर राजपूत, सहानुद्दीन, विकास शर्मा, वीर कुमार, दीपक सैनी, मनीष कुमार सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *