Faridabad News, 23 Oct 2018 : देश के बैंकरों को हजारों करोड़ का चूना लगाकर विदेश भागे कारोबारी मेहुल चौकसी के केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली परिवार से सांठगांठ होने का मामला उजागर होने के बाद कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को घेरने की शुरुआत कर दी है। इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन कुंडू के निर्देश पर आज युवा कांग्रेस बल्लभगढ़ के अध्यक्ष चुन्नू राजपूत के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मलेरना रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला के नजदीक वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंककर जेटली के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, अरुण जेटली इस्तीफा दो के नारे लगाकर अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खात्मे के बड़े-बड़े दावे करते है, जबकि दूसरी तरफ उनकी नाक के नीचे उनके खासमखास वित्तमंत्री अरुण जेटली की मेहुल चौकसी से सांठगांठ के खुलासे के बाद भी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि मेहुल चौकसी ने विदेश जाने से पहले अरुण जेटली की बेटी सोनाली जेटली के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में 24 लाख रुपए ट्रासंफार्मर किए थे, इस मामले में प्रधानमंत्री अब क्यों चुप है, वह जवाब क्यों नहीं देते। आज देश की जनता उनसे सवाल पूछ रही है। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार में चार वर्षाे के दौरान कभी विजय माल्या तो कभी नीरव मोदी और अब मेहुल चौकसी के रुप में देश के लोगों की खून पसीने की कमाई को लेकर भागने वालों का सरकार कुछ नहीं कर पाई है, इससे साबित होता है कि यह सब सरकार की सह पर हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, अगर वह इस्तीफा नहीं देते है तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। इस मौके पर बल्लभगढ़़ युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रविन्द्र भड़ाना, युवा महासचिव ओमपाल ठाकुर, रणवीर सिंह, मोनू ठाकुर, लोकेश चौधरी, गुलशन शर्मा, सौरव चौधरी, अंकित सैनी, महेश रावत, पंकज सिंह, हरेंद्र सोलंकी, मुकेश सक्सेना, बालकिशन बाली, विशाल कुमार सहित अनेकों युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।