February 22, 2025

युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा और उनकी टीम के सदस्यों ने जरुरतमंदो को भोजन वितरण किया

0
201
Spread the love

Faridabad News, 20 July 2020 : पृथला विधानसभा के गांव मोहना में युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा और उनकी टीम के सदस्यों ने साथ मिलकर जरुरतमंदो को भोजन वितरण किया। भारत सरकार के अनलॉक 2 में भी जितनी सावधानी लॉकडाउन के टाइम में रखी थी उससे भी ज्यादा सावधानी से हमें रहना है, ऐसा बोलते हुए लोगो को जागरूक किया। सभी साथियों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया इस अवसर पर जेजेपी के कार्यकर्ताओं में समाजसेवी सुमित शर्मा,पारस चौहान, सिकंदर चौधरी, पवन शर्मा,राजकुमार शर्मा ,अनुज शर्मा जीतेश कुमार, रामपाल गुजर, हरदीप सिंह, रविन्द्र ठाकुर अन्य मौजूद रहे महामारी के कष्ट के समय ऐसे तबके का ध्यान रखा जिनके पास ना राशन कार्ड था और ना रहने के लिए घर था इसके लिए हम आदरणीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी का हम हृदय की गहराई से धन्यवाद करते हैं जो सदैव जनहित कार्यों में अपना जीवन लगाया हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *