युवा राजपूताना संगठन ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

0
1685
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : युवा राजपूताना संगठन (रजि.) की ग्रेटर फरीदाबाद टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रिवाजपुर फरीदाबाद में बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खैमी ठाकुर सरपंच थे। चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर चित्र बनाने के साथ-साथ देश भक्ति गीत और कविताऐं सुनाई गयी। संगठन ने बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाठशाला में उपस्थित बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जरूरत की चीजों जैसे किताब, कापी पेन्सिल के साथ-साथ फल एवं मिठाई बाँटी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद अध्यक्ष विकास चौहान द्वारा किया गया।

इस मौके पर संगठन के संरक्षक सदस्य वीरेन्द्र गौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुँवर गौरव भाटी, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार कुँवर दीपक भाटी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कुँवर विनोद राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुँवर खेमी ठाकुर, राष्ट्रीय कार्यलय प्रभारी कुँवर ध्रमेन्द्र ठाकुर, ओल्ड फरीदाबाद अध्यक्ष कुँवर दीपक भाटी, संगठन मंत्री कुँवर राजू तंवर, क्।ट कॉलेज सचिव कुँवर राहुल राणा एवं संगठन के अन्य सदस्यगण
मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here