आपकी सुरक्षा आपके साथ कार्यक्रम के तहत पुलिस को मिली 20 मोटरसाइकिल

0
1372
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 March 2019 : होली के पावन अवसर पर Escorts Group फरीदाबाद ने फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिये 20 मोटरसाइकिल ‘‘आपकी सुरक्षा – आपके साथ‘‘ प्रोग्राम के तहत देकर होली की शुभकामनाएं दी है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार एवं एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन निखिल नंदा ने Escorts Corporate Centre से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार, डीसीपी सेंट्रल लोकेंद्र सिंह, एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु, एसएचओ दीपचंद, अशोक एवं चौकी इंचार्ज s.i. प्रकाश चंद मौजूद रहे।

Escorts Group की तरफ से चेयरमैन श्री निखिल नंदा, श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह ग्रुप हेड, श्री शैलेंद्र अग्रवाल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, यूनियन प्रेसिडेंट वजीर सिंह डागर, राजेश वर्मा सिक्योरिटी इंचार्ज, राजकुमार गुप्ता, मेजर अरोड़ा एवं कैप्टन भंडारी के अलावा कम्पनी के अन्य प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। अपाको बताते चले कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत चलाये गये अभियान ’’आपकी सुरक्षा – आपके साथ’’ के तहत Escorts Group ने पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 20 मोटर साइकल दी है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि राइडर के द्वारा पुलिस पैट्रोलिंग करेगी, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस को मदद मिलेगी।

पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि ये मोटर साइकल हाईवे पैट्रोलिंग करने के साथ पीडित की मदद करने में भी काम में लाई जाएगी।

पुलिस इन राईडरों के द्वारा पीडित की मदद करने के लिए मौके पर जल्दी पहुॅच सकेगी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग बढेगी और अपराध में भी कमी आएगी, जिससे पब्लिक का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ’’आपकी सुरक्षा – आपके साथ’’ कार्यक्रम के तहत Escorts Group के चेयरमैन  निखिल नंदा ने पहले भी फरीदाबाद पुलिस को 5 अर्टिगा पीसीआर दी है।

श्री निखिल नंदा ने कहा कि एस्कॉर्ट कंपनी फरीदाबाद पुलिस एवं हरियाणा पुलिस के साथ काफी सराहनीय काम करते आ रही है।

उन्होंने कहा कि हम सामाजिक उत्थान व फरीदाबाद की जनता के सुरक्षा के लिए पुलिस का सहयोग आगे भी करते रहेगे।

जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस को जल्द ही 5 मोटरसाइकिल एवं 10 गाड़ियां पेट्रोलिंग के लिए और दी जाएगी।

श्री निखिल नंदा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान पुलिस आयुक्त संजय कुमार का धन्यवाद करते हुये कहा कि फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 20 मोटर साइकल देकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हम इसी तरह आगे भी पुलिस की मदद करते रहेंगे।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन श्री निखिल नंदा का धन्यवाद करते हुए कहा कि होली के पावन अवसर पर पुलिस के बेड़े में 20 मोटरसाइकिल और शामिल हुई है यह पुलिस के लिए बड़ी खुशी की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here