Faridabad News : छात्र हित के लिए आंदोलन चला रही युवा आगाज ने नेहरू कॉलेज में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर शुरू की गई भूख हड़ताल समाप्त हो गई। भूख हड़ताल के तीसरे दिन उद्योगमंत्री विपुल गोयल के आश्वासन पर हड़ताल पर बैठे जसवंत पंवार, अजय डागर, अर्जुन, मनोज, चंद्रपाल छात्रों ने बाबा रामकेवल के हाथ से जूस पीकर युवा आगाज संगठन बैनर तले चल रही हड़ताल खत्म कर दी हैं। मंत्री गोयल ने आंदोलनकारी छात्रों से कहा कि उनकी बात अधिकारियो से हो रही हैं अभी 10 फीसदी सीटें बढ़ी हैं जल्द ही और 10 फीसदी सीटें बढ़ेंगी इसलिए राजनीती छोड़ अपनी पढाई पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की भाजपा सरकार सदैव युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित रहती है। विगत तीन सप्ताह से दाखिले से वंचित छात्रों की लड़ाई लड़ रहे युवा आगाज संगठन ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के आश्वासन के बाद अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया है। युवा आगाज के संयोजक जसवंत पंवार ने कहा कि अभी 10 फीसदी सीट बढ़ी और बढ़ने के लिए मंत्री गोयल ने उन्हें आश्वस्त किया हैं। प्रखर समाजसेवी बाबा रामकेवल ने भूख हड़ताल पर बैठे सभी छात्रों को अपने हाथों से जूस पिलाया। इस अवसर पर बाबा रामकेवल, अजय डागर अर्जुन, मनोज, चंद्रपाल, हिमांशु, संजीव अत्रि, तरुण विशेष रूप से मौजूद रहे।