Faridabad News, 23 Sep 2018 : पिछले 4 साल में फरीदाबाद विधानसभा के ज्यादातर पार्कों की सूरत बदल चुकी है और जल्द ही बचे हुए पार्कों में भी बुनियादी सुविधाएं देने का काम पूरा हो जाएगा। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 9 में व्यक्त किए जहां उन्होंने दो पार्क में 10 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन पार्कों में चारदीवारी और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर अमन गोयल ने सभी लोगों से स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सामने स्वच्छता सबसे बड़ा चैलेंज है इसीलिए सरकार के साथ साथ सभी नागरिकों को भी इसमें योगदान देने की जरूरत है। अमन गोयल ने कहा कि स्वच्छता के साथ शुद्ध हवा भी मिल सके इसीलिए पार्कों में हरियाली जरूरी है इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के प्रमुख पार्कों में चारदीवारी, एलईडी लगाने, लाइब्रेरी निर्माण, फुटपाथ निर्माण और पेड़ पौधे लगाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है और आरडब्लूए एसोसिएशन की भी इसमें सराहनीय भूमिका रही है। इस मौके वासुदेव अरोड़ा, आरडब्ल्यूए के प्रधान गिरधारी लाल शर्मा , रणवीर चौधरी, वाईपी भल्ला, अजय भाटिया, अरुण बजाज, सचिन ठाकुर, सुनील आनंद, वैभव घई और राकेश माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।