युवा भाजपा नेता परविन्द्र मल्होत्रा ने अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन

0
796
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Jan 2021 : जन्मदिन मनाने का शौक किसे नहीं होता,कोई अपना जन्मदिन विदेश मेंं मनाता है,कोई फाइव स्टॉर होटल में में तो कोई घर में रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाकर। बहुत कम लोग होते है जो अपना जन्मदिन दीन दुनिया से दूर ऐसे लोगों के साथ मनाते है जिनका आगे पीछे कोई नहीं होता और वो थोड़ी सी खुशी के लिए भी तरसते है। युवा भाजपा नेता और समाजसेवी परविन्द्र मल्होत्रा(शंटी) ने भी अपना जन्मदिन आज उन अनाथ बच्चों को सर्मर्पित किया जिन्हें ना अपनी माता का पता है और ना पिता का। शंटी मल्होत्रा ने तिकोना पार्क स्थित अनाथ बच्चों के सरकारी छात्रावास में पार्षद सुभाष आहूजा,राहुल चावला,गर्वित,कृष्णकांत आर्य के साथ इन बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से इन बच्चों को खाना परोसकर दिया तथा चॉकलेट व टॉफियां दी। इस अवसर पर शंटी ने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है लेकिन जीवन का असली मजा तो दूसरों के लिए जीना है। उन्होनें कहा कि अगर संपन्न परिवार के लोग अपने जीवन में से थोड़ा सा समय निकालकर इन बच्चों के साथ बिताएगें तो यह अनाथ नहीं कहलाएगें। शंटी ने कहा कि में भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हुं कि उसने मुझे इस काबिल बनाया कि में इन बच्चों के चेहरे पर थोड़ी खुशी ला पाया। इस मौके पर छात्रावास के वार्डन मनीराम,हेड कुक श्रीमति मंजू वर्मा,एसीसटेंट कुक सोनम,भरत कपूर,रोहित,मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here