Faridabad News, 07 Dec 2018 : भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस ने महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण तेवतिया तथा अध्यक्षता जिला बार एसोशिएशन के प्रधान विवेक रावत, शिक्षाविद् डा. एम.पी. सिंह ने की। कार्यक्रम सैक्टर-16 स्थित मैगपाई में सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का आयोजन पर हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा, हरियाणा युवा कांग्रेस लीगल ईचार्ज एडवोकेट राजेश खटाना द्वारा किया गया तथा डा.भीमराव अंबेडकर प्रोत्साहन अवार्ड 2018 समाज मे अच्छे कार्य करने वाले वकीलों, अध्यापको, डाक्टरों, सीए, समाजसेवियो तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण तेवतिया, जिला बार एसोशिएशन के प्रधान विवेक रावत, महान शिक्षाविद डा.एम.पी. सिंह, जिला कांग्रेस अनुसूचित सैल अध्यक्ष अशोक रावल, दलितों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू लाल रवि, युवा विधानसभा अध्यक्ष नितिन सिंगला, तिगांव अध्यक्ष अनिल चेची, नीरज कुमार एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता रिछपाल नागर, वरिष्ठ नेता सुन्दर नेता, डा. नरेश भोला को डा. भीमराव अंबेडकर प्रोत्साहन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया। इस दौरान तरूण तेवतिया ने सर्वप्रथम डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े व गरीबों के सच्चे मसीहा थे, वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े वर्गो के हकों को दिलाने के लिए संघर्ष किया। जिला बार एसोशिएशन के प्रधान विवेक रावत ने कहा कि आज उनके आदर्शो पर चलते हुए करोड़ों दलित, गरीब, पिछड़े परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है।
शिक्षाविद डा.एम.पी. सिंह ने कहा कि सामाजिक भेदभाव के विरोध में कार्य करने वाले सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक के नाम से जाने जाते है। अशोक रावल ने कहा कि महिला, मजदूर और दलितों पर हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने और लड़कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारत रत्न डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर को सदा आदर से स्मरण किया जाता रहेगा।
प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब के आदर्शो को अपनाकर समाज व देशहित में कार्य करेे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लीगल इंचार्ज राजेश खटाना ने कहा कि बाबा साहेब दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति थे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान थे और उन्होंने गरीब, पिछडे व दलितों को उनके हक दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया यही कारण है कि डा. अंबेडकर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।
इस मौके पर राजीव गांधी स्टडी सर्कल के जिला अध्यक्ष आनंद राजपूत, पराग गौतम, महासचिव रियाज़ खान, नवनियुक्त महासचिव वैभव शर्मा, विवेक चौधरी, सन्नी बादल, सरफराज खंदावली, संदीप खटाना, ललित बैंसला, सागर कोशिक, मुकेश एडवोकेट, विकास फागना, अरूण पल्ला, रितिक खटाना, सौरभ बैंसला, निक्की पंडित आदि साथियों को भी सम्मानित किया गया।