Faridabad News, 09 Dec 2018 : युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भूपेश रावत ने आज अपने समर्थकों सहित कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया। हरियाणा लेबर फेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया के नेतृत्व में भूपेश रावत ने हरियाणा भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करते हुए भाजपा की नीतियों में अपनी आस्था जताई। मुख्यमंत्री ने भाजपा में शामिल हुए सभी युवाओं का फूलों का बुक्के देते हुए स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ होते है और पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में युवाओं की अह्म भागेदारी होती है और आज प्रदेश का युवा वर्ग भली भांति जान चुका है कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो उनका उत्थान कर सकती है इसलिए युवा दिनोंदिन भाजपा से जुडक़र अपने भविष्य को सुरक्षित करने में लगे है। उन्होंने रावत व उनके समर्थकों से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को लेकर पूरे जी जान से जुट जाए और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चार वर्षाे में कराए गए अभूतपूर्व विकास का घर-घर प्रचार प्रसार करके पार्टी को मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर हरियाणा लेबरफेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि भूपेश रावत के भाजपा में आने से फरीदाबाद ही नहीं अपितु पृथला विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जिस प्रकार से देश व प्रदेश का विकास कर रही है, उतना विकास आज तक किसी भी सरकार नहीं कराया, यही कारण है कि आज लोग कांग्रेस व अन्य दलों से मुंह फेरते हुए भाजपा की नीतियों में विश्वास जता रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विश्वास दिलाया कि भाजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके 2019 में फिर से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर ही दम लेंगे। इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुए भूपेश रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया को विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में जल्द ही युवाओं का एक दल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सरकार की नीतियों के प्रति जागरुक करने का काम करेगा। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग के सदस्य विजय शर्मा, युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा, पंकज कौशिक, धर्मेन्द्र रावत, अशोक डीडे, प्रताप अत्री, परमजीत रावत, बिजेंद्र सिंह, प्रहलाद शर्मा, हरीश भाटी, नानकचंद, हितेश कौशिक, रणवीर सिंह सहित अनेकों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।