Faridabad News, 28 Sep 2018 : शहीद भगत सिंह की जयंती पर बल्लभगढ़ युवा कांग्रेस के कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाकर उन्हें याद किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए चुन्नू राजपूत ने कहा कि भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे और चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भगत सिंह ने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। उन्होंने कहा कि पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप मात्र 23 साल की उम्र में उन्हें व उनके साथी राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया, सारे देश ने उनके बलिदान को बड़ी गम्भीरता से याद किया। चुन्नू राजपूत ने कहा कि जेल में भगत सिंह ने करीब 2 साल रहे। इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रान्तिकारी विचार व्यक्त करते रहे। जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा। श्री राजपूत ने कहा कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की शहादत की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है, इसलिए हमें इस आजादी की धरोहर के रुप में रक्षा करनी चाहिए और आज उनके जन्मदिवस पर हमें उनके आदर्शाे को अपनाते हुए समाज व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर रविन्द्र भड़ाना, ओमपाल ठाकुर, संजीव सिंगला, डा. बंटी रावत, मुकेश सक्सेना, रणवीर चौहान, गुलशन शर्मा, वीर राजपूत आदि मौजूद थे।