युवा राजपूताना संगठन की कार्यकारिणी हुई घोषित

0
1427
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : युवा राजपूताना संगठन (रजि.) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोहना रोड स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें सर्व सम्मति से कुंवर अनिल गौड़ को चेयरमैन, कुंवर दीपक भाटी को अध्यक्ष, कुंवर गौरव भाटी को उपाध्यक्ष, कुंवर संजीव चौहान को वरिष्ठ महासचिव, कुंवर जितेंद्र जादौन को सचिव, कुंवर विनोद राजपूत, महेंद्र सिंह चौहान, कुंवर विष्णु ठाकुर को संगठन सचिव, कुंवर खेमी ठाकुर व ठाकुर किरनपाल को प्रवक्ता, कुंवर रणजीत चौहान को प्रचारक, मीडिया प्रभारी कुंवर मनोज तोमर एवं कुंवर योगेश चौहान, सलाहकार कुंवर प्रदीप गौड़, कानूनी सलाहकार कुंवर जयप्रकाश भाटी, मुख्यालय प्रभारी कुंवर धर्मेन्द्र ठाकुर, सदस्य आईटी सैल कुंवर जितेंद्र सिंह व कुंवर मयंक सिंह को आईटी सैल का सदस्य नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एकजुट होकर कहा कि संगठन में जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करेंगे और समाजहित में कार्य करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के वरिष्ठ महासचिव कुंवर संजीव चौहान ने पिछले तीन वर्षो तक संगठन द्वारा किये गये से सभी को अवगत कराया और संगठन का आगामी वर्षो में जहां विस्तार किया जाएगा वहीं संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने व आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए नई-नई योजनाएं चलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि वेबसाईट के माध्यम से युवक-युवती मिलान एवं रोजगार की समस्या के समाधान के लिए, जिला फरीदाबाद की कार्यकारणी का गठन पर, देश में विस्तार के अन्य राज्यों में संगठन का विस्तार करने पर, युवाओं को खेल-कूद के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रेरित करना, युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना नारी शक्तिकरण पर बल देना, युवाओं को देश हित एवं सामाजिक कार्यो के लिए प्रेरित करना, युवाओं को अपने महापुरूषों के आर्दर्शो पर चलने के लिए प्रेरित करना जैसे मुद्दों पर चर्चा की व निर्णय लिया कि संगठन इन अह्म मुद्दों पर कार्य करेगा। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ संरक्षक सतपाल सिंह चौहान ‘‘भारत‘‘ संरक्षक हेम सिंह राणा, संरक्षक ठा. अनिल प्रताप सिंह, संरक्षक वीरेन्द्र गौर और संगठन के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने वाले संगठन के मार्गदर्शक कमल सिंह तंवर उपस्थित थे। सभी ने अपने ओजस्वी विचारों से बैठक में उपस्थित सभी युवाओं को मार्गदर्शन किया और देशहित एवं सामजिक कार्यो के लिए युवाओं को प्रेरित किया। सभी ने नवगठित कार्यकारणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here