Faridabad News, 01 June 2020 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद की यूथ रेड क्रॉस इकाई ने दिनांक 31 मई को राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें हरियाणा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के 272 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ सुनिधि के मार्गदर्शन में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को कोविड 19 तथा उससे बचाव के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया। यूथ रेड क्रॉस एवं एनएसएस संयोजक तथा क्विज इंचार्ज डॉ राकेश पाठक ने बताया कि आगामी जून माह में यूथ रेड क्रॉस तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा अनेक ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिनमें पोस्टर, निबंध लेखन, योग आसन आदि शामिल हैं। क्विज प्रतयोगिता में सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को ई- प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 500, 300, 200 रुपए प्रदान किए जाएंगे। आज की इस प्रतियोगिता में एन आर एस कॉलेज रोहतक की सिमरन ने प्रथम, शिक्षा ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के छात्र सारिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजक समिति में मिस सुप्रिया, डॉ विवेकानंद, मिस अमृता श्री शामिल थे। यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवक शुभम अग्रवाल ने क्विज के सफल आयोजन में विशेष योगदान दिया। प्राचार्या डॉ सुनिधि के अनुसार महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा जून के मध्य में कोविड 19 में रेड क्रॉस की भूमिका पर एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें रेड क्रॉस मुख्यालय से श्री रोहित शर्मा मुख्य स्पीकर होंगे। डॉ राकेश पाठक ने बताया कि रेड क्रॉस इकाई प्राचार्या डॉ सुनिधि के नेतृव में समाज सेवा के अनेक कार्यों में लगातार संलग्न है।