Faridabad News, 02 Sep 2019 : भारत विकास परिषद नारायण शाखा द्वारा संचालित युगशिला शिक्षा एवं सिलाई केंद्र का वार्षिकोत्सव सेक्टर 35 के सामुदायिक केंद्र में राज कुमार अग्रवाल, रीजनल सेवा मंत्री भारत विकास परिषद, हरियाणा दक्षिण प्रान्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौतम चौधरी, डायरेक्टर वी.एन.एम. इंजीनियर्स तथा विशिष्ट अतिथिगण श्रीमति डॉ संतोष जैन, रीजनल महिला सहभागिता भारत विकास परिषद, हरियाणा दक्षिण प्रान्त व श्रीमति डॉ शशि मोहन मंगला, प्रांतीय महिला संयोजिका, हरियाणा दक्षिण प्रान्त की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शिक्षा एवं सिलाई केन्द्र के बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और वृक्ष बचाओ पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। इसके अलावा इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों व सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उपस्थित श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए और बच्चों की परफोरमेंस देकखर खूब तालियां बजाई और उनकी हौसलाफजाई की। कार्यक्रम में संगठन मंत्री एस एन बंसल व जिला अध्यक्ष प्रमोद टिबड़ेवाल के साथ भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। इस मौके पर नारायण शाखा परिवार की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा तिवारी, सचिव पंकज सक्सेना, कोषाध्यक्ष योगेश गर्ग तथा महिला संयोजिका श्रीमती जूही वर्मा के साथ शाखा के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान किया।