ज़ेब्रा लाइन पैदल यात्रियों के लिए है : बिजेंद्र सैनी

0
1107
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2020 : आज फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर आदरणीय यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं आरटीए जितेंद्र अहलावत के दिशा निर्देश में एवं आदरणीय सतीश आचार्य के मार्गदर्शन में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन (रजि.) ने ओल्ड फ़रीदाबाद चौराहे पर स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। नेशनल हाईवे के रोड पर रोड मार्किंग संबंधित सर्वे किया गया। जिसमें स्ट्रेट रोड सेफ्टी काउंसिल के मेंबर देवेंद्र सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया।

फ़रीदाबाद में सड़कों पर रोड मार्किंग का कार्य ज़ोरों से चल रहा है बिजेंद्र सैनी ने यहाँ चल रहे वाहन चालकों को ज़ेब्रा लाइन के पीछे स्टाप पर रुकना है जहाँ नए तरीक़े से सड़कों पर ज़ेब्रा लाइन के साथ स्टाप व अन्य जानकारी लिखी जा रही है नही तो आपका 500 रुपए का जुर्माना हो सकता है। ज़्यादातर ऑटो वाले काफ़ी सिग्नल तोड़ते हैं उनको सख़्ती से समझाया गया की आप सभी जेबरा क्रॉसिंग से पहले रुके वरना आपका चालान ₹500 कट जाएगा व उनको अपने ऑटो की नम्बर प्लेट ठीक करवाने को कहा एवं सभी लोगों को नम्बर प्लेट हाई सिक्यरिटी प्लेट लगवाने को कहां गया एवं अन्य लोगों को भी समझाया गया कि अपने अपने गाड़ी के ऊपर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा ले जिसका जुर्माना 500 रुपए है।

इस अभियान में हरियाणा स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के मेंबर देवेंद्र सिंह एवं ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जेडओ जय भगवान जी सब इंस्पेक्टर, कोंस्टेबल मनोज, नीतीश, जितेंद्र एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, सौरभ बिंदल,जसवीर सिंह ने भरपूर सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here