February 22, 2025

नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत

0
105
Spread the love

Faridabad News, 16 Feb 2021 : फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त इन्द्रजीत कुल्हडि़या ने कहा है कि नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला की समय से पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृति निगम प्रषासन के लिए एक अपूरणीय क्षति है। म्युनिस्पिल कारपोरेषन ईम्पलाईज फैडरेषन फरीदाबाद के द्वारा निगम मुख्यालय में कल देर सायं श्री रोहिल्ला के सम्मान में आयोजित किये गये एक भावभीनी विदाई समारोह में उपस्थित सैंकड़ों कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त निग्मायुक्त ने कहा कि एक बेदाग, कर्मठ, अत्यधिक मेहनती व ईमानदार अधिकारी रोहिल्ला के सेवामुक्त होने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई करने में समय लगेगा, इसलिये जरूरत पड़ने पर निगम प्रषासन की उनकी सेवाओं को लेता रहेगा। उन्होंने निगमायुक्त यषपाल यादव और निगम प्रषासन की ओर से श्री रोहिल्ला को उनके सुखमय, षांतिमय व समृद्धिमय भविष्य की कामना करते हुए पैंषन पेमेंट आर्डर सहित सभी प्रकार के सेवानिवृति लाभों का भुगतान मौके पर ही किया। इससे पूर्व निगम की लगभग सभी षाखाओं के कर्मचारियों की ओर से रोहिल्ला का बुक्के व फूलों की मालायें पहनाकर के और उपहार देकर अभिनंदन किया। यह विदाई समारोह जहां अभूतपूर्व था वहीं श्री रोहिल्ला के समय से पूर्व सेवामुक्त होने से इस कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी भावुक भी दिखाई दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त निग्मायुक्त के इलावा निगम के वरिष्ठ वास्तुकार भूपेन्द्र सिंह ढि़ल्लो, वरिष्ठ नगर योजनाकार महीपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता अषोक कुमार रावत, उप नगर योजनाकार जयप्रकाष चंदीला, क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी प्रेम प्रकाष, विजय सिंह, सुनीता कुमारी, सृष्टि बब्बर, षषि आर्या, विकास कन्हैया, सुमन मल्होत्रा व सीमा भाटिया भी उपस्थित थी।

फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष जागलान, महासचिव महेन्द्र चौटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहाबीर खान, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेष कुमार बैंसला, सचिव विनोद कुमार गुलाटी, फायर ब्रिगेड कर्मचारी यूनियन की ओर से नेत्रपाल षर्मा व राज सिंह, माली यूनियन की ओर से सुरजीत सिंह नागर व रणसिंह भड़ाना, वाटर सप्लाई यूनियन की ओर से रमेष पहलवान, महेन्द्रपाल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, हरियाणा की ओर से यू.एम. खान, फैडरेषन के संस्थापक प्रधान धन सिंह अत्री, पूर्व प्रधान अरूण कुमार भाटिया सहित अनेकों कर्मचारी नेताओं व वक्ताओं ने रतन लाल रोहिल्ला को संगठन, संघर्ष, ईमानदारी, निडरता, प्रतीभा के धनी व कर्तव्यनिष्ठा का पर्यायवाची की संज्ञा देते हुए कहा कि वे बेषक निगम सेवाओं से सेवामुक्त हो गये हैं, लेकिन उनके द्वारा संघर्ष का दिखाया गया रास्ता, उनकी प्रगतिषील विचारधारा व विचार और गलत बातों के विरोध में चट्टान की तरह डट कर के खड़े होने के गुण कभी भी सेवानिवृत नहीं हो सकते हैं। वक्ताओं ने उन्हें एक अच्छा समाज सेवी व कर्मयोगी बताया। कोराना काल में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से फरीदाबाद की लगभग हरेक मजदूर कालोनियों में घर-घर खाना पहुचंाना, रात्रि के समय छोटी बच्ची के लिए दूध पहुंचाना, गरीब बीमार मजदूरों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना और थैलासीमियग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान षिविरों का आयोजन करना आदि अनेकों ऐसे उदाहरण है जो उन्हें एक अच्छा समाज सेवी साबित करते हैं। इधर अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेषाध्यक्ष सुभाष लाम्बा, नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेषाध्यक्ष नरेष कुमार शास्त्री, नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलबीर सिंह बालगुहेर, संघ के पूर्व जिला प्रधान लज्जा राम, बिजली कर्मचारियों के नेता शब्बीर अहमद, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ नेता श्रीपाल भाटी सहित अनेकों समाज सेवियों, रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएषन, हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रीराम जुनेजा आदि ने श्री रोहिल्ला को बधाई व षुभकामनायें दी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *