हरियाणा पंचायत चुनावों में जीती भाजपा की विचारधारा : कृष्णपाल गुर्जर

0
602
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद 1 दिसंबर । फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि  विपक्षी दल पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने की हिम्मत तो जुटा नहीं पाए और भाजपा के प्रदर्शन को लेकर बातें करते हैं । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा जीती है; और यही कारण है कि जीतने के तुरंत बाद अधिकतर जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समितियों के सदस्य पंच और सरपंचों के साथ भाजपा में आस्था व्यक्त करते हुए दिखाई दिए हैं । चौधरी कृष्णपाल गुर्जर आज अपने कार्यालय पर फरीदाबाद जिला परिषद के नवनियुक्त सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दिलाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । इस मौके पर उनके नेतृत्व में जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जिला परिषद के जीते हुए सदस्यों को भारतीय जनता पार्टी का फटका पहनाकर उनको भाजपा में शामिल करने की आधिकारिक घोषणा की । इन पार्षदों में वार्ड नंबर 4 से जिला पार्षद बने विजय लोहिया तथा वार्ड नंबर 3 से जिला पार्षद बने अब्बास खान भी शामिल थे; जिसके बाद अब यह तय हो गया है कि फरीदाबाद जिला परिषद पर भाजपा का दबदबा रहेगा क्योंकि जहां जिले के अधिकतर पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । इस अवसर पर प्रदेश स्थानीय निकाय सह संयोजक व निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी और जिला परिषद् के पूर्व चेयरमेन विनोद चौधरी उपस्थित रहे।

इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि न केवल फरीदाबाद बल्कि पलवल सहित अन्य सभी जिलों में भाजपा की विचारधारा के लोग ही जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनेंगे ;क्योंकि भारतीय जनता पार्टी किसी संस्था का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा का नाम है और इस देश में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ हैं । केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी मनोहर की सरकार ने जिस प्रकार से पिछले 8 सालों में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम किया है उसके बाद अब जनता यह मान चुकी है कि इस शासन से बेहतर दूसरा कोई शासन नहीं हो सकता । उन्होंने चुने हुए सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उन पर विश्वास किया है ;मोदी मनोहर की सरकार उनके साथ है; अब उनकी यह ड्यूटी बनती है कि वह भाजपा की नीति के अनुरूप अपने अपने क्षेत्रों का समुचित विकास करें । उन्होंने विश्वास दिलाया कि मोदी मनोहर की सरकार विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहने देगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here