February 21, 2025

ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में 5 लाख बच्चों ने भाग ले रचा इतिहास : कंवरपाल

0
303
Spread the love

Chandigarh News, 19 Jan 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल ने शिरकत की। उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की लाइव प्रस्तुतियों को देखकर बच्चों की प्रतिभा को सराहा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5 लाख बच्चों द्वारा भाग लेना बड़ा कीर्तिमान है और यह परिषद् के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल और अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि परिषद् ने बच्चों को बड़ा मंच उपलब्ध करवाया है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को पंख लगा सकते हैं। इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष बड़ा मंच उपलब्ध करवाती रही है लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते यह असंभव लग रहा था लेकिन परिषद् ने बच्चों को ऑनलाइन मंच के माध्यम से ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5 लाख बच्चों की प्रतिभागिता के साथ रिकॉर्ड कायम किया है। परिषद् भविष्य में भी बच्चों के लिए इसी तरह लगातार बड़ा मंच उपलब्ध करवाती रहेगी और बाल कल्याण की गतिविधियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रखेगी। इस अवसर पर एडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद, जनसूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल, लक्ष्मण, सोमनाथ व आईटी टीम से श्रेयस व उत्कर्ष उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *