Bhiwani News : गांव दुर्जनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के कमरे की छत गिर गई, लेकिन गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था। जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया।
घटना रविवार की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में चार कमरे हैं, जिन्हें बने हुए करीब 50 साल हो चुके हैं। इस कारण जर्जर हो चुकी इमारत का एक कमरा रविवार को ढह गया। छुट्टी होने के कारण स्कूल में कोई भी मौजूद नहीं था, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि जिस कमरे की छत गिरी है, स्कूल प्रशासन द्वारा उस कमरे को पहले ही बंद किया जा चुका था। लेकिन अभी भी साथ लगते तीन अन्य कमरों में कक्षाएं लगाई जाती हैं।
वहीं पंच हरीश ने बताया कि नए कमरे बनाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इन कमरों की जगह नए कमरों का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके चलते सैकड़ों छात्र हर समय मौत के साये में रहकर तालीम हासिल करते हैं।