ADGP ए एस चावला से सभी चार्ज वापस लिये जाते हैं : गृह मंत्री अनिल विज

0
1525
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News, 17 Sep 2020 : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज पंचकूला के सेक्टर 6 में स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंचे। अनिल विज के पहुंचते ही पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया। विज ने कार्यालय में कई दस्तावेजों को खंगाला। दरअसल, गृह मंत्री को एडीजीपी एएस चावला के कार्य में लापरवाही को लेकर जानकारी मिली थी।

बताया जा रहा है कि डायल 112 का प्रोजेक्ट एडीजीपी ए एस चावला के पास है। इस प्रोजेक्ट के सिरे ना चढ़ने और देरी होने की वजह से गृहमंत्री नाखुश थे और इसी के चलते आज वो सीधे मुख्यालय पहुंच गये। यहां पर उन्होंने एडीजीपी ए एस चावला से सभी पदों से चार्ज वापस ले लिया।

इस बारे जानकारी देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा डायल नम्बर 112 का कार्य एक साल से लंबित था। उन्होंने कहा कि तुरंत प्रभाव से एएस चावला से सभी चार्ज वापस ले लिए। वह सिर्फ कार्यालय आएंगे, लेकिन कोई कार्य नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here