February 21, 2025

बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उतरा सर्व समाज, किया खुले समर्थन का ऐलान

0
Mandhir maan
Spread the love

Palwal News, 01 May 2019 : जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, बसपा प्रत्याशी मनधीर मान का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने पलवल के गांव दीघोट, मीसा, घोड़ी, मानपुर सहित करीब एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर ग्रामीणों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान गांवों में जगह-जगह मनधीर मान का फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया। इस दौरान गांव घोड़ी में सर्व समाज के मौजिज लोगों ने मनधीर मान के सिर पर हाथ रखते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया और कहा कि इन हाथों ने कांग्रेस व भाजपा की जगह इस बार तुम्हें आर्शीवाद दिया है। ग्रामीणों के मिले आर्शीवाद से गद्गद् बसपा प्रत्याशी मनधीर मान ने कहा कि आज जो गांवों की सरदारी ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है, उसके लिए वह ताउम्र उनकी आभारी रहेंगे और मौका मिलने पर फरीदाबाद क्षेत्र का समुचित विकास करवाकर उनके इस सम्मान का कर्ज चुकाएंगे। मनधीर मान ने कहा कि कभी विश्व के मानचित्र पर औद्योगिक नगरी के रुप में चमकने वाला जिला आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। भाजपा व कांग्रेस सरकारों में इस जिले का विकास पूरी तरह से थम गया है इसलिए अब लोगों का भाजपा व कांग्रेस से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है और वह बदलाव का मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि आगामी 12 मई को जनता बसपा के पक्ष में भारी मतदान करके कांग्रेस व भाजपा को वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *