बंधवाड़ी गुरुकुल में आर्मी बैंड ने क्रिसमस पर समाँ बाँधा

0
1929
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Dec 2018 : दि अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन के बंधवाड़ी गाँव स्थित गुरुकुल में 475 गरीब बेसहारा लोगों के लिए 11th Rajputana RIF Army Band ने क्रिसमस के दिन बैंड की मधुर धुनों से सभी के दिलों को छू लिया। संस्था के संस्थापक रवि कालरा ने बताया कि इस साल भी क्रिसमस त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से बंधवाड़ी में स्थित गुरुकुल में मनाया गया। जहाँ बंधवाड़ी गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 100 विधार्थियों ने गुरुकुल में वृद्ध व बेसहारा लोगों में खुशी बाँटते हुये क्रिसमस के गाने भी गाये तथा सभी ने चाय, पकौड़े और गाजर का हलवे का भी आनंद उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here