February 20, 2025

फरीदाबाद की भानु बनी ऍफ़ वर्ल्ड फैशन 2019 की विजेता

0
6665522
Spread the love

Gurugram News, 03 Oct 2019 : गुड़गांव एफ वन इवेंट एंड एंटरटेनमेंट द्वारा होटल लेमन ट्री में कलर्स फैशन शो इंडिया 2019′ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑफ वर्ल्ड इवेंट एंड इंटरटेनमेंट के निदेशक नरेश शर्मा और उनकी सहयोगी टीम पूजा मदान, प्रोमिला स्वामी, मेंटोर सीमा शर्मा और डिलाइट इरा फोटोग्राफी प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। जिसमें अनेक गणमान्य दर्शक व अतिथि गण उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली विशिष्ट अतिथि रेनू भाटिया मेजर जनरल दिलावर सिंह के अलावा फिल्म कलाकार अश्मित पटेल अभिनेत्री व मॉडल कीर्ति वर्मा गायक केडी, मिनी कौर, अभिनेता एव मॉडल दलवीर जसरोटिया, श्रयांक भारद्वाज, फिल्म निदेशक प्रदीप सोलंकी, सोनोटेक कैसेट के राजेश ठाकुर हंसराज ने शिरकत की। थेलासीमिया एवं कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में गुड़गांव की दीक्षा को मिस वर्ल्ड 2019 की विनर, फरीदाबाद से भानु भट को फर्स्ट रनर उप और दिल्ली से आई हिमानी को द्वितीय रनर आप घोषित किया गया।

जबकि नई दिल्ली के दीपांशु खेरा को एफ वर्ल्ड इंडिया 2019 का विनर घोषित किया गया। अमृतसर से आए रोहित इसमें फर्स्ट रनर अप एवं फरीदाबाद के विवेक को द्वितीय रनर अप के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस फैशन शो के गिफ्ट पार्टनर रुद्रा विभाग, ब्रो एंड मी बेकरी, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनटेन, जोभा, वेलवेट बैग्स एंड मोर, वीके क्रिएशन, ग्लोबल पेंट्स, आरएसवाई मीडिया एवं सेफ्रोन स्पाइस रहे जबकि ओढ़नी, जेएस क्रिएशन, कलर ब्यूटीक, पेरिजा अटायर्स, दोरोधी डिजाइनर्स, एसएच मीडिया एन्ड प्रोडक्शन सहयोगी रहे। इस शो में डॉक्टर आरके चोपड़ा, अविनाश राजपूत, अनिल अरोड़ा, जसकरण सिंह, रोबिन मल्होत्रा, अंकित नागपाल, डॉ. सुशांत मित्तल, शिखा चौधरी। डॉक्टर वसुंधरा कुशिक, ऋतू कोहली, शरद कोहली, ज्योति जुनेजा, पोरस चौधरी, प्रियंका, बबिता चौधरी, प्रियंका चौधरी, राकेश कुमार, अवनीत कौर एंड ज्योति संघ आदि की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *