छोटी दिवाली पर हुआ बड़ा हादसा, घर में सिलेंडर फटने से चार झुलसे, दो घायल

0
1184
Spread the love
Spread the love

Panchkula News : जिले के सेक्टर-10 के एक घर में सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। हादसे में एक मकान गिरकर ध्वस्त हो गया और आस-पास के लगभग 30 घरों के शीशे टूट गए। हादसे में चार लोगों के झुलसने और दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।

ऐसे बची परिवार की जान
सेक्टर 10 के मकान नंबर 702 में रहने वाला एक परिवार जब मार्केट में दिवाली की पूजा का सामान लेने के लिए गया था। पीछे से पड़ोसियों ने बताया, कि उनके घर से कुछ धुंआ निकल रहा है और गैस की स्मैल आ रही है तो परिवार से अजीत नाम के शख्स ने अकेले घर पहुंच कर जब घर का दरवाजा खोला तो एक जोरदार धमाका हुआ और मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने से चार लोग भी मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को सेक्टर 6 स्थित जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चार लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

30 घरों के टूटे शीशे
आपको बता दें कि हादसा इतना जबरदास्त था कि धमाके से आसपास के करीब 30 घरों के शीशे टूट गए, वहीं धमाके के बाद इस मकान का सामान पास के पार्क में बिखरा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here