विकास कार्यों के बलबूते पर देश व प्रदेश में फिर से बनेगी भाजपा सरकार : रामबिलास शर्मा

0
1231
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने सोमवार दोपहर अपार होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। जो कार्य 50 सालों में नहीं हो पाए, वह नरेंद्र भाई मोदी ने इन चार सालों में करके दिखा दिए है। किसान की हालत देश में दयनीय थी। इस दर्द को समझ व महसूस कर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों के दाम में बढ़ोतरी की है। इसका सीधा फायदा किसानों को होगा। उन्होंने कहा कि धरती का सीना चिरकर लोगों का पेट भरने वाले किसान का कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने शोषण किया। कर्नाटक में सीट नहीं होने के बाद भी कांग्रेस ने जैसे तैसे सत्ता में आने के लिए हर हथकंड़े अपनाए। वहीं हमारी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में वहां की जनभावना व फौजियों के प्रति दर्द समझते हुए सत्ता को ठोकर मार दी। भाजपा का मकसद सत्ता नहीं, केवल देश सेवा करना है। प्रदेश में कांग्रेस इतने गुटों में बंटी हुई है कि उनकी गिनती नहीं की जा सकती। प्रदेश में उनकी यात्राओं को जनता ने नकार दिया है। वहीं एक पार्टी एसवाईएल नहर के पानी की मांग को लेकर जेल भरो आंदोलन का नाटक कर रही है। जबकि सत्ता में थे, जब उन्हें पानी लाने के लिए किसने रोका था। इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव, विधायक अभयसिंह यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार महता, समाजसेवी संजीव उर्फ पप्पल यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी, सरला यादव, रमेश तंवर व भाजपा मीडिया प्रभारी नरेंद्र झिमरिया मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here