Sirsa News, 08 Jan 2019 : भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक एक निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने की। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और यह देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसका कार्यकर्ता पूरी तरह से पार्टी को समर्पित है। शीघ्र ही लोकसभा के चुनाव होने है, इसलिए पार्टी के एक एक कार्यकर्ता पूरी तरह से समर्पित होकर जन-जन तक सरकार की नीतियों को पहुंचाने में जुट जाए। लोकसभा विस्तारक राजेंद्र व विधानसभा विस्तारक प्रदीप शर्मा ने युवाओं से आह्वान किया कि आमजन को इस बात से रूबरू करवाए कि उनका वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने पर मुहर लगाए। इस बात में कोई तर्क नहीं कि लोकसभा चुनाव में कौन सा प्रत्याशी खड़ा है, लेकिन यह अवश्य है कि कमल के चिह्न पर दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री की कमान सौपेंगा। सुनील बामनिया ने कहा कि शीघ्र ही कमल संदेश यात्रा के अंतर्गत मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी और इस रैली के माध्यम से भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व युवाओं को भाजपा से जोडऩे में अहम् भूमिका भाजयुमों अदा करेगी। इसी के साथ नमो एप्प से भी सभी को जोड़ा जाएगा। बामनिया ने बताया कि 2019 में जिन युवाओं के वोट बने है या बनेंगे, उन्हें भी पार्टी नीतियों से रूबरू करवाया जाएगा, ताकि युवाओं का पहला वोट लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी को जाए, क्योंकि नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री साबित हुए है, जिन्होंने युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में काम किया है। इस अवसर पर नीतिश महेंद्रू, जिकेश मेहता, राजीव वडैच, मनोज शर्मा, नरेश गुर्जर, गुरजिंद्र सूर्या, कर्ण दुग्गल, ललित छिंपा, शाह जिंदल, विक्रम सिंह वाल्मीकि, रजत सेठी, श्याम ढिल्लों, रवि सोनी भी मौजूद थे।