ब्लू व्हेल गेम की हरियाणा में दस्तक, 17 साल के बच्चे ने की खुदकुशी

0
1320
Spread the love
Spread the love

Panchkula News : ब्लू व्हेल गेम दुनिया में बच्चों अौर युवाअों की जान ले रहा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अब हरियाणा के पंचकूला में ब्लू व्हेल गेम ने दस्तक दी है, जहां 17 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरियाणा खास कर पंचकूला में यह पहला मामला सामने आया है ।

जानकारी के अनुसार करण ठाकुर ने पंचकूला स्थित अपने घर 217 सेक्टर-4 में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल सेक्टर-8 के 10वीं में पढ़ता था। मृतक करण के परिजन सूरज का कहना है कि गत दिवस उसका पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। शाम के समय जब करण के सामान की जांच की गई तो उसमें ड्राइगिंग पर कुछ डायग्राम बने थे जिन पर आत्महत्या के तरीके थे। जिसके बाद करण के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें ब्लू व्हेल गेम मिली। ड्रायग्राम के अनुसार करण ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का तरीका चुना था। इसके बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here