मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी

0
1089
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News, 31 July 2020 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी प्रदेशवासियों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हरियाणा की ओर से मंदिर निर्माण के लिए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज सरस्वती नदी के उद्गम स्थल यमुनानगर जिले के आदिबद्री से पवित्र जल और मिट्टी लेकर इस अद्भुत दिन का साक्षी होने के लिए जा रहे हैं।

आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर वह शुभ घड़ी आ ही गयी, जिसका करोड़ों लोगों को वर्षों से इंतजार था और 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा और इस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने वायदे को पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here