मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित प्लाजमा बैंक का विधिवत उद्घाटन किया

0
1402
Spread the love
Spread the love

Karnak News, 17 Aug 2020 : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज (केसीजीएमसी) में स्थापित प्लाजमा बैंक का विधिवत उद्घाटन किया और अभी तक प्लाजमा दान करने वाले 10 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।

मुख्यमंत्री ने आज प्लाजमा कक्ष में जाकर वहां मौजूद प्लाजमा दे रहे चार रक्तदाताओं से बारी-बारी से बात की और उनका कुशल-क्षेम पुछकर बधाई दी। इनमें संजीव कुमार, मनोज कठपाल, सुमित अरोड़ा और अमरनाथ शामिल थे। मुख्यमंत्री ने सभी को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए और कहा कि रक्तदान-महादान है। मुख्यमंत्री ने केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा से प्लाजमा बैंक की स्थापना को लेकर बातचीत की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ब्लड बैंक कक्ष के हॉल में 6 ऐसे रक्तदाताओं को भी प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिन्होंने पिछले 4 दिनों में प्लाजमा दान किया था।

इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, नीलोखेड़ी के विधायक एवं वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here