बसों के किराए पर चल रही चर्चा का मुख्यमंत्री ने किया खंडन

0
1283
Spread the love
Spread the love

Chandigarh News : हाल ही में सोशल मीडिया पर हरियाणा में बुजुर्गों को सरकारी बसों में किराए में छूट वापिस लिए जाने की खबर फैली हुई थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बताया जा रहा था कि सरकार ने बुजुर्गों को बसों के किराए में मिलने वाली छूट को वापिस ले लिया गया है। यह खबर जब विधानसभा सदन में पहुंची तो मुख्यमंत्री ने इसका खंडन किया। मुख्यमंत्री ने सदन में जानकारी देते हुए इन चर्चाआें को अफवाह बताया।

उल्लेखनीय है कि मनोहर सरकार ने बुजुर्गों पर मेहरबान होते हुए प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज की बस किराए में 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है। सीनियर सिटीजन को रोडवेज बस किराए में छूट प्रदेश और बाहर के राज्यों में जाने वाली बसों में भी मिलेगी। इस बारे में लिए गए फैसले के अनुसार यह छूट महिलाओं के मामले में 60 साल या इससे अधिक की आयु होने पर दी जाएगी और पुरुषों के मामले में 65 साल या इससे अधिक की आयु होने पर मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here