बाल महोत्सव शुरु, सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने किया शुभारंभ 17 तक चलेगा महोत्सव

0
660
Spread the love
Spread the love

नूंह 13 अक्तूबर : सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने बुधवार को स्थानीय सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल में बाल महोत्सव-2021 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल महोत्सव में जिला के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थी विभिन्न स्पर्धाओं में भागीदारी करेंगे। यह जिला स्तरीय महोत्सव आगामी 17 अक्टूबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से शुरु हुआ। सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने महोत्सव के प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बाल महोत्सव का मंच दे रहा है। विद्यार्थी जीवन में प्रतिभा निखारने के लिए एक उचित मंच है। इस मंच के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करता है। बाल कल्याण परिषद एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रुचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाती है और उनकी कला को निखारती है। उन्होंने कहा कि बच्चे बाल महोत्सव को त्योहार के रुप में मनाएं तथा एक-दूसरे को खुशियां बांटने का काम करें। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने इस मौके पर बच्चों द्वारा बनाए गए क्ले मॉडलिंग, दिया डैकोरेशन,कलश सजावट का अवलोकन किया तथा उनकी कला को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से जो चित्रकारी की है उससे लगता है मेवात के बच्चों में कोई टेलेंट की कमी नही है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन विभिन्न वर्गों में स्कूली बच्चों ने पेटिंग प्रतियोगिता, मूर्ति प्रतियोगिता, क्लश प्रतियोगिता, ग्रुप डांस, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में जिले भर के सरकारी व गैर-सरकारी 70 स्कूलों के 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जि़ला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवी द्वितीय वर्ग, कक्षा नोवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवी से बारहवी तक चतुर्थ वर्ग। उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, स्केचिंग ऑन स्पोर्ट, हस्त लेखन अग्रेजी, हस्त लेखन हिंदी तथा 16 अक्टूबर के लिए देश भक्ति समूह गीत, फन गेम, लडक़ो व लड़कियों के लिए, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, का आयोजन किया जाएगा। वहीं 17 अक्टूबर के लिए फैंसी डे्रस, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला स्तर के इस महोत्सव में अव्वल रहने वाले बच्चों को मंडल स्तर पर होने वाले महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मंडल स्तर के बाद राज्य स्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी पुष्पेन्द्र यादव, सरदार जीएस मलिक, अशरफ मेवाती सहित विभिन्न स्कलों के अध्यापकगण मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here