Ambala News : सक्षम योजना का हवाला देकर बेरोजगारों को एक बार फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोजगार का सपना दिखा गए। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद युवाओं ने सी.एम. साहब से कई सवाल भी किए। इसमें कई शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने तो सी.एम. के समक्ष खूब भड़ास निकाली। बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं का कहना था कि भाजपा सरकार को सत्ता में 3 साल हो गए, इन 3 साल में अब तक कोई रोजगार नहीं दिया तो अब 2 साल में क्या देंगे। दरअसल, बीते दिन शहर पंचायत भवन में सक्षम युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने युवाओं से आमने-सामने बैठक सक्षम योजना पर संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर युवाओं को करीब 2 घंटे तक सक्षम की परिभाषा समझाते रहे तो वहीं युवाओं ने भी मन की भड़ास निकालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भविष्य में सक्षम युवाओं को स्थाई रोजगार प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेलों का आयोजन करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम-द्वितीय योजना को भी लागू किया जा रहा है, जिसके तहत उन सभी स्नातकों व स्नातकोत्तर प्रार्थियों को भी कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिन्होंने अन्य राज्यों से डिग्री प्राप्त की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सक्षम योजना से अब तक प्रदेश के 49995 युवाओं ने अपने पंजीकरण के लिए आवेदन किया था जिसमें से 43246 युवाओं के आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इनमें से 31389 को विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में कार्य प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को 100 दिन का काम देने के साथ-साथ आगामी दिनों में कौशल विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे कि युवाओं को निजी क्षेत्र के उद्योगों, व्यवसायों और सेवा क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। कौशल विकास के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया है जिसके तहत लगभग 1 लाख 15 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है। मौके पर 20 से अधिक युवाओं ने सक्षम योजना में व सुधार के लिए सुझाव दिए। इस कार्य में लड़कियों व महिलाओं ने समूह में भेजने व 15 किलोमीटर क्षेत्र में कार्य देने की मांग रखी।