Chandigarh News, 19 Jan 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन बाल महोत्सव में तीसरे दिन के दोपहर के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह चौटाला ने शिरकत की। उन्होंने ऑनलाइन राज्य स्तरीय बाल महोत्सव की प्रस्तुतियां देख बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में लगभग 5 लाख बच्चों के प्रतिभागिता करने को ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि परिषद् द्वारा बाल कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य बेहद सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने मानद महासचिव कृष्ण ढुल को शुभकामनाएं दी। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए अपने कोष से 5 लाख देने की घोषणा की। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रणजीत सिंह चौटाला का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण की गतिविधियों को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परिषद् भविष्य में भी बच्चों को इसी प्रकार बड़ा मंच उपलब्ध करवाती रहेगी ताकि बच्चों के सपनों को इसी प्रकार उड़ान मिलती रहे।