यहां जान जोखिम में डालकर कॉलेज पहुंचती हैं बेटियां, हो सकता है बड़ा हादसा

0
1231
Spread the love
Spread the love

Bhiwani News : परिवहन सेवाओं की कमी के चलते गांव पुर की छात्राएं इन दिनों जान जोखिम में डालकर उच्च शिक्षा के लिए शहरों में जा रही हैं। हालत यह है कि छात्राओं को परिवहन सेवाओं के अभाव में हरियाणा राज्य परिवहन बस की छत पर चढ़कर या दरवाजे पर लटकर जाना पड़ता है।

इस बारे में छात्राओं का कहना है कि कई बार परिवहन विभाग के अधिकारियों व प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। छात्राओं का कहना है कि उनका गांव बवानीखेड़ा, सोरखी सम्पर्क मार्ग पर पड़ता है। इस मार्ग पर राज्य परिवहन की बस सेवाएं काफी कम हैं। ज्यों ही बस पुर पहुंचती है तो यह बस पहले ही खचाखच भरी होती है। बस में पैर रखने की भी जगह नहीं होती। लेकिन सुबह करीब 9 बजे उनका स्कूल व कॉलेजों में जाने का समय होता है, इसलिए मजबूरी में ऐसे जाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here