February 19, 2025

पलवल का विकास करवाकर सही मायनों में भाजपा ने दिया जिले का दर्जा : कृष्णपाल गुर्जर

0
Bjp-5
Spread the love

Palwal News, 03 May 2019 : केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पलवल व होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव बंचारी, बामनीखेड़ा, फुलवाड़ी, बहरौला, सहलोटी आदि में तूफानी दौरे लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह गांवों में गुर्जर का लोगों ने पगड़ी बांधकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उनके पक्ष में हुंकार भरते हुए उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद दिया। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने पलवल को जिला का दर्जा दे दिया परंतु विकास के मामले में उनकी पूरी तरह से उपेक्षा रखी, जबकि भाजपा ने पलवल के विकास को नई दिशा देते हुए यहां पांच सालों में रिकार्डस्तर पर विकास करवाए। गुर्जर ने भाजपा को किसान हितैषी करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को फसल का उचित मूल्य दिया गया है। प्रदेश में गेहंू व कपास की फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 1100 करोड़ रूपए मंजूर किया और उसमें 200 करोड़ रूपए अकेले पलवल जिला के किसानों को मुआवजा राशी के तौर पर प्रदान किए गए। भाजपा सरकार में किसानों को खाद, बीज समय पर दिया गया। कांग्रेस की सरकार में किसानों को यूरिया व डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान हित में कई बडे फैसले किए। किसानों को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करने के लिए 6 हजार रूपए सालाना देने की योजना बनाई। वहीं किसानों की आर्थिक स्थिति मजूबत हो इसके लिए 1 लाख रूपए पांच साल तक बिना ब्याज पर देने की योजना चालू की, जिससे आज देश का किसान मोदी सरकार की नीतियों से पूरी तरह से संतुष्ट नजर आ रहा है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने नौकरियों में पारदर्शिता अपनाकर योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान की गई। हरियाणा प्रदेश में 60 हजार नौकरी प्रदान की गई है। नौकरियों में गांव व गरीब परिवार के योगय युवाओं को अवसर प्राप्त हुआ है। नौकरियों में से भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया गया है। यही कारण है कि युवाओं में नौकरियों के प्रति नई सोच बनी है। शिक्षा के स्तर पर काफी सुधार हुआ है। हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए कॉलेज खोले जा रहे है। पलवल में श्री विश्व कर्मा कौशल विकास यूनिवसिर्टी बनाई गई, जिससे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी गुर्जर ने गुरुवार देर सायं बल्लभगढ़ के मलेरना रोड, आदर्श नगर, श्याम मंदिर के पास आयोजित चुनावी में लोगों को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व विधायक रामरत्न, चेयरमैन चमेली देवी सोलंकी, जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत, डा. रामचंद्र पंडित, भूपराम सरपंच, प्रेम सरपंच, हरदीप सरपंच, सुंदर सरपंच, चंदर सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *