नूंह में जिलास्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन, 4 से 7 नवंबर तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

0
1850
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 31 Oct 2019 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा जिला बाल कल्याण परिषद नूंह की ओर जिलास्तरीय बाल महोत्सव-2019 की आयोजन किया जा रहा है। जिलास्तरीय बाल महोत्सव का शुभारंभ 4 नवंबर को उपायुक्त एवं प्रधान पंकज करेंगे। 4 से 7 नवंबर तक होने वाले जिलास्तरीय बाल महोत्सव में एकल सौंग, एकल नृत्य, ग्रुप सौंग, ग्रुप डांस, क्ले माडलिंग, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, क्वीज, भाषण, दीया एवं केंडल सजावट, थाली पूजन, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल के दिशा-निर्देशानुसार जिले में जिलास्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में चार ग्रुप बनाए गए है। जिसमें पहला ग्रुप में कक्षा-1 से कक्षा-5, दूसरा ग्रुप में कक्षा-6 से कक्षा 8, तीसरा ग्रुप में कक्षा-9 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि जिलेभर के स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर सूचित कर दिया है।

जिन स्कूलों को किसी कारणों से सूचना नहीं मिली तो कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। सभी प्रतियोगिताएं सरदार गुरमुख सिंह मैमोरियल स्कूल नूंह के परिसर आयोजित कराई जाएंगी। कमलेश शास्त्री ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास कराना है। इन प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं उजागर होंगी और बच्चों के हुनर का भी पता चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार ज्यादा स्कूलों के बच्चे हिस्सा लेंगे। जिसको लेकर विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here