बिकानों ने लांच किए दिवाली स्पेशल प्रोडक्ट्स एवं पैक्स

0
1430
Spread the love
Spread the love
Panipat News, 10 Oct 2018 : भारतीय संस्कृति में दिवाली की एक खास मान्यता है. दिवाली खुशियों का त्यौहार है जिसे हम मिठाईयां बांटकर एवं दीप प्रज्वलित करके मनाते हैं बिकानों खाद्य पदार्थ बनाने वाली श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ नाम है और दिवाली के मौके पर बिकानों अपने स्पेशल दिवाली गिफ्ट लांच करती है. इस साल भी बिकानों ने अपने गिफ्ट प्रोडक्ट्स की स्पेशल श्रृंखला लांच की है जिसमें 17 प्रकार के सुंदर गिफ्ट्स के इलावा 10- 12 तरह की मिठाइयां भी शामिल है इन प्रोडक्ट्स की खास बात यह है कि इनकी शेल्फ लाइफ चार से छह माह की है. इस बार दिवाली प्रोडक्ट लांच में श्री अजय अग्रवाल वीपी सेल्स बिकानों फूड्स ने डिस्ट्रीब्यूटर्स की उपस्थिति में बेहद सुंदर और आकर्षक गिफ्ट पैक लांच किए जिनके नाम भी अलग अंदाज में रखे गए हैं जैसे मीठा बंधन, उत्तम, ड्राई फ्रूट्स डिलाईट इत्यादि. हर साल देश भर में कई शहरों में दिवाली से पहले खास दिवाली व्यापारी मीटिंग का आयोजन किया जाता है जिसमें बिकानों के सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को आमंत्रित किया जाता है ताकि सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को नए प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी दी जा सके जिससे वह अपने ग्राहकों को बता सकें कि बिकानो इस बार उनके लिए क्या खास लाया है. बिकानो कंपनी अपने उत्पादों को सख्त गुणवता के साथ स्वच्छ वातावरण में तैयार करती है. स्वाद और उत्पादों की लंबे चलने की क्षमता बाजार में उत्पादों की डिमांड को निरंतर बढ़ा रही है जिससे दिवाली की उत्कृष्ट मिठाइयों का दिवाली के बाद भी लुत्फ उठाया जा सकता है.
बिकानों का सालाना व्यापार लगभग 800 करोड़ का है हमारा ग्रोथ रेट 30 पर सेंट का है जिसके देखते आज हमारे तीन प्लांट है जो अगले 2 वर्षों में छह हो जाएंगे आज बिकानों आधुनिक व्यापार, रेलवे, एयरलाइन, सीएसडी कैंटीन आदि में उपलब्ध है .इसके इलावा बिकानों 40 देशों में निर्यात भी करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here