CM खट्टर का पुतला फूंक कर मनाया दशहरा, कहा दिवाली भी काली ही मनाएंगे

0
2376
Spread the love
Spread the love

Yamuna Nagar News : जिले में अनोखे तरीके से दशहरा मनाया गया। सरकार द्वारा दादुपुर नलवी नहर को बंद करने के फैसले के विरोध में किसानों ने काला दशहरा मनाया। किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो वे दिवाली भी काली ही मनाएंगे।

यमुनानगर में किसानों ने दादुपुर नलवी नहर को बंद करने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और मंत्रियों के पुतले फूंके और कहा जब तक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं ले लेती तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

बता दें कि सरकार ने हुड्डा सरकार में द्वारा दादुपुर नलवी नहर को बनाने के लिए किसानों से जमीन अधिकरण की थी लेकिन सरकार ने अब इसे घाटे का सौदा बताकर इसको डिनोटिफाई कर दिया। इसके विरोध में किसानों ने ये विरोध प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here