February 22, 2025

शिक्षा, संस्कार, संस्कृति हिन्दुस्तान का पेटेंट है : रामबिलास शर्मा

0
14
Spread the love
Mahendergarh News, 23 Oct 2018 : शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आज पवित्र धाम बाबा जयराम दास मंदिर परिसर पाली प्रांगण के पीछे बाबा जयरामदास ज्ञानभूमि राजीव दीक्षित गुरूकुल का उदघाटन किया तथा इसके निर्माण एवं सुचारू संचालन के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की। प्रो. शर्मा ने पाली के बृजपाल सिंह तंवर व स्वर्गीय विक्रम सिंह परिवार द्वारा गुरूकुल के लिए ढ़ाई एकड़ जमीन निशुल्क देने पर बधाई दी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि शिक्षा, संस्कार, संस्कृति हिन्दुस्तान का पेटेंट है। हमारे देश में आदर-सम्मान एवं भावनाओं की कदर होती है। यहां बुजुर्गों-बड़ों की परिवार के सदस्यों द्वारा सेवा की जाती है। बच्चोंं का अपने मां-बाप एवं परिवार के सदस्यों के साथ परस्पर प्रेम-प्यार होता है। उन्होंने पाली में गुरूकुल खोलने पर आयोजक वीके संगठन का आभार करते हुए कहा कि विशेष बात यह है कि इस गुरूकुल में बेसहारा एवं गरीब बच्चों को शिक्षा देकर हर प्रकार से योग्य बनाया जाएगा।
मास्टर कैलाश शर्मा पाली द्वारा बाबा जयरामदास मंदिर से गुरूकुल तक सड़क बनाने की मांग रखते हुए गुरूकुल में दी जाने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा पर प्रकाश डाला जिसके संदर्भ में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने 11 लाख रूपये शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार की ओर से तथा 10 लाख रूपये जिला परिषद की ओर से देने के साथ-साथ बाबा जयरामदास मंदिर से वाया गुरूकुल से लेकर मांडोला तक सड़क बनाने की घोषणा की। प्रो. शर्मा ने कहा कि यह गुरूकुल राजीव दीक्षित के विचारों की देन है। उन्होंने कहा कि पवित्र धाम बाबा जयरामदास के गांव पाली को चांदनी चौक बनाने का काम हमने करके दिखाया है तथा यहां पर अगर कोई ओर विकास कार्य की मांग की जाएगी तो मेर दरवाजे इस गांव के विकास के लिए हमेशा खुले रहते हैं। इस गुरूकुल के विकास के लिए भी जब भी कोई मांग की जाएगी तो हरसंभव मदद दी जाएगी। इस मौके पर कई दानवीरों ने भी लाखों रूपये देने की घोषणा की।
 इस अवसर पर नायब तहसीलदार रमेशचंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश लावनिया, जिला पार्षद प्रदीप यादव मालड़ा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि पप्पल यादव, जिला राजपूत सभा प्रधान ठाकुर पृथ्वी सिंह बुचावास, राजेन्द्रदास महाराज जाटोली आश्रम, कृष्णस्वरूप महाराज माजरी आश्रम, कमलकांत शर्मा, सुबेदार रामोतार सिंह, मुन्ना सेठ, बृजमोहन, करतार फौजी, संजय फौजी, सुरेन्द्र सिंह हिसार, हर्षद भाई गुजरात, बृजपाल सिंह तंवर पाली सहित अनेकों गांवों के सरपंच, नगर पार्षद उपस्थित थे।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने महेंद्रगढ़ स्थित अपने जयराम सदन निवास पर क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन कर समाधान किया तथा कहा कि समूचे प्रदेश सहित महेंद्रगढ़ में विकास के नए आयाम पिछले चार वर्षों के दौरान स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर महम चौबीसी से आए लोगों ने शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा को भगवान परशुराम का शस्त्र फरसा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर महम चौबीसी से आए कर्ण सिंह सरपंच, मुकेश सरपंच, घनश्याम प्रधान, सुलतान सिंह सहित अन्य लोगों के अलावा सतबीर यादव नौताना, सुधीर दिवान, सुकेश दिवान, पवन शेखावत, राजेन्द्र शेखावत एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *