Chandigarh News : पंजाब में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। स्टेट पावर कॉरपोरेशन ने 9.33 फीसदी तक बिजली की दर बढ़ाने की घोषणा की है। पंजाब स्टेट इलेैक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बढ़ी दरों की घोषणा की। नए अादेशों अनुसार दलितों तथा किसानों को 200 यूनिट फ्री मिलती रहेगी।
एेसे करना होगा भुगतान
घरेलू उपभोक्ताओं को 7 फीसदी से 12 % तक अधिक चुकाना होगा बिजली का बिल
कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को 8.5% से 10.5% बढ़ौतरी होगी
घरेलु उपभोक्ता
0-100 यूनिट्स को 46 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे
101-300 यूनिट्स 41 पैसे
301-500 यूनिट्स 59 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा चुकाने होंगे
500 यूनिट्स से ज्यादा 80 पैसे की बढ़ौतरी