Rewari News : जिले के रेलवे स्टेशन ने तीन साल के बच्चे के अपहरण के चार महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इसी बात से नाराज और बच्चे की बरामदगी की मांगों को लेकर जन संघर्ष कमेटी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला सचिवालय के बाहर एक दिन का अनशन किया।
इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि रेवाडी में लॉ एंड ऑडर बिगड़ चुका है। अनशन पर बैठे लोगों ने कहा कि बडे आश्चर्य की बात है कि लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक बच्चे का सुराग नही लगा पाई है, जबकि रेलवे स्टेशन के अलावा शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाकर लाखों रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
बावजूद इसके कैमरे सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। इसमें पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है।