विधायक रोहिता रेवड़ी पर हमले के पांचों आरोपी गिरफ्तार

0
1846
Spread the love
Spread the love

Panipat News : शनिवार देर रात पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी पर हुए हमले में शामिल पांचों बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि जब शनिवार को विधायक रोहिता रेवड़ी देर रात पानीपत शहर में ही एक जागरण में जा रही थी, तब रास्ते में 5 अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी के आगे बाईक रोककर उन पर हमला किया। साथ ही हमलावरों ने विधायक के पिए व गनमैन के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की।

हमले में तोड़ा गया कार का हैंडल
पानीपत पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड ले लिया। बाद में बाकी बचे तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। रोहिता रेवड़ी ने विपक्ष पर साजिश के तहत हमला करवाने की बात कही थी। वहीं पुलिस का कहना है कि हर एंगल से इस मामले की जांच की जाएगी। पकड़े गए सभी आरोपी पानीपत शहर की अलग-अलग कॉलोनियों के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here