आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
980
Spread the love
Spread the love

Palwal News, 13 April 2019 : जिला पलवल के गांव भंगुरी के नजदीक न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चीफ वार्डन सिविल डिफेंस तथा विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एम पी सिंह के द्वारा आयोजित किया गया डॉ एमपी सिंह ने बताया कि भारत की प्राकृतिक संरचना में पर्वत नदियों और समुद्रों आदि का बहुत महत्व है इन से अनेकों लोगों की आजीविका चलती है इन के साथ छेड़छाड़ करने पर आपदा आ जाती है जिससे जन धन की हानि हो जाती है धर्म शास्त्र के अनुसार यह आपदाएं जब आती हैं जब पाप बढ़ जाता है और धर्म की हानि होने लगती है इन आपदाओं में बाढ़ चक्रवात बवंडर भूकंप भूस्खलन सुनामी सूखा ज्वालामुखी विस्फोट दावानल टिड्डी दल का हमला महामारी समुद्री तूफान गर्म हवाएं शीतलहर आदि शामिल है इसके अलावा भी अनेकों प्रकार की आपदा हैं जो प्रकृति को तहस-नहस कर देती हैं कुछ मानव जनित आपदा होती हैं जैसे सांप्रदायिक दंगे आतंकवाद शरणार्थी समस्या है वायु रेल सड़क दुर्घटनाएं आगजनी घटना आदि डॉ सिंह ने कहा कि इस समय धैर्य विवेक परस्पर सहयोग और प्रबंधन से ही इन आपदाओं पर काबू पाया जा सकता है इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद रमेश डागर ने डॉ एम पी सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर रोहित डागर श्रीमती सुनैना कविता मंजू दुआ अशोक व अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे डॉक्टर एमपी सिंह ने आपदा प्रबंधन की विस्तृत जानकारी देकर अध्यापकों और विद्यार्थियों को साथ लेकर डेमोंसट्रेशन भी कराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here