Gurugram News : एक शाम बच्चों के नाम मुहिम के 13वें सत्र का आयोजन 14 जनवरी 2018 को गुरुग्राम के नाथुपुर ग्राम में किया गया। इस सत्र को पर्यावरण को समर्पित किया गया। पर्यावरण परिवर्तन से होने वाली हानियों को समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सौरभ कुमार व सहसंयोजक रोहित यादव ने बच्चों को रचनात्मकता के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए बच्चो को कागज से बैग बनाना सिखाया व एक बैग बनाकर दिखाया। सहसंयोजक अमरेंद्र राय ने बच्चो को एक प्रभावशाली व लाभकारी दैनिक दिनचर्या के विषय मे जानकारी दी व पर्यावरण संरक्षण के विषय मे बताया। कार्यक्रम में सभी ने कागज निर्मित बैग इस्तेमाल करने का निश्चय किया। इस अवसर पर बच्चो के परिजन, ज्ञान के भण्डार, गंभीर प्रवर्ती के प्रतिनिधि अर्जुन यादव व उमेश आदि उपस्थित रहे।