Gugaon News : एक शाम बच्चों के नाम मदद भावना से प्रेरित मोहिम के 14 वें सत्र का आयोजन 21 जनवरी 2017 को रविवार को संध्या के समय गुरुग्राम के नाथूपुर ग्राम में सम्पन्न हुआ। सत्र पूर्णतः शैक्षणिक कार्य को समर्पित रहा। सत्र में मुहिम की प्रेरणा शैलजा भारद्वाज व अमरेंद्र यादव ने नॉनिहालो को रंगों के विषय मे जानकारी दी और विभिन्न आकृतियों को अलग अलग रंगों से सजाया। मुहिम के मुख्य संयोजक सौरभ कुमार व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रोहित यादव ने बच्चों को मापन की इकाइयों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में एक क्विज का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी बच्चो ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 बालसखाओ को टीम ने पुरस्कार सम्मानित किया। सभी बच्चों को खाने के लिए चॉकलेट भी दी गयी। सभी बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए। मुहिम के संस्थापक सौरभ कुमार ने सभी से अनुरोध किया की सभी मासूमो की मदद के लिए आगे आए व उनके मुस्कराने की वजह बने। इस अवसर पर कुछ बच्चों के परिजन व दिलीप आदि उपस्थित रहे।