Gurugram News : मदद भावना से प्रेरित मुहिम के 17वें सत्र का आयोजन 11 फ़रवरी 2018 रविवार की संध्या को गुरुग्राम के सिकंदपुर स्थित सामुदायिक भवन में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रोहित यादव ने सभी पुरातन बच्चों का परिचय कराते हुए उन्हें सहयोग व वर्तमान में सही मार्ग चयन के विषय में बताया। कार्यक्रम के सहसंयोजक अमरेंद्र राय ने नॉनिहालो को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया सफल होने के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है साथ ही कहा “सा विदया या विमुक्तये” अर्थात विद्या से ही मुक्ति मिल सकती है।
मुहिम के मुख्य संयोजक सौरभ कुमार ने जीवन में रचनात्मक गतिविधियों का महत्व समझाया, साथ ही बताया की अगले सत्र से मुहिम का आयोजन सिकंदपुर के प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में प्रस्तावित है साथ ही कहा समाज के उत्थान के लिए प्रत्येक वर्ग के युवा को आगे आकर देश के भविष्य नॉनिहालो का मार्गदर्शन करना होगा। इस अवसर पर सभी मासूम बच्चें प्रसन्न मुद्रा में दिखे।